Tuesday, January 12, 2010

सड़कों पर हुडदंग मचा रही है बोतल

कुमार प्रवीण
जोधपुर। शहर पुलिस के लिए यह स्थिति और ज्यादा सजग, सतर्क और कठोर हो जाने की है। जिस तरह से कल एक होटल से शराब के नशे में धुत्त किन्हीं लोगों ने एक वेटर का अपहरण कर लिया और कल ही शराब पीकर फितुर मचा रहे युवकों ने टोके जाने पर इस तरह से स्कार्पियो दौड़ाई जैसे उन पर किसी फिल्म का स्टंट दृश्य फिल्माया जा रहा हो। किसी का कोई खौफ नहीं। यह तो गनीमत रही कि इस स्कार्पियों की चपेट में कोई आया नहीं वरना परिवार वाले घर में उसकी बाट ही जोहते रहते। इधर शराब पीकर एक भिखारी द्वारा अपने ही साथी का मर्डर करने की आई खबर ने यह साबित कर दिया है कि भले ही मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद रात आठ बजे बाद शराब दुकानें बंद अवश्य हो जाती है, लेकिन उसके बाद सड़कों पर शराबियों की पौ बारह हो जाती है। रात के अंधेरे में सड़कों पर इस कदर शराबियों के बुलंद हुए हौंसलों ने शहर की नींद उड़ा दी है, क्योंकि यह सभी घटनाएं आधी रात बाद की नहीं है। सब कुछ आठ और दस बजे के बीच ही हुआ है। इस समय तक तो अधिकांश शहर अपने घर से बाहर ही रहता है। अधिकांश बच्चे इसी समय ही ट्यूशन पढ़ कर घर लौटते हैं और बड़ों को भी अपनों से मिलने का यही समय सही लगता है। अब जिस तरह से शराबियों द्वारा गुंडागर्दी किए जाने की यह खबरें साया हुई है लोग डरने लगे हैं कि कहीं घर आते समय बीच राह में उनसे अगर शराबी टकरा गए तो...क्या होगा ? उनकी उम्मीदें शहर पुलिस के जवानों से ही है, क्योंकि हंगामा या मारपीट होने पर बीच बचाव पर यहां कम ही लोग मदद के लिए आते है...यह कई बार दिखा है। पुलिस को सर्दी की परवाह नहीं करते हुए सड़कों पर चौकस निगाहों से शराबियोें के खिलाफ कठौर रवैया अपनाना ही होगा। इनके प्रति नरमाई निर्दोषों पर भारी पड़ सकती है। क्योंकि सड़कों पर उधम मचाने वाले शराबियों को नहीं रोका गया तो इनका आतंक घरों में भी हंगामा मचाने लगेगा। हो सकता है ये दुकानें भी लूट ले। गौरतलब है कि पहले भी शराबी इसी तरह ही सड़कों पर हुडदंग मचाने लगे थे तब पुलिस ने शाम के समय सड़कों पर इस कदर गश्त बिठा दी थी कि सब दुबक कर घरों में ही पीने लगे, लेकिन पिछले कुछ दिनों से भले ही सर्दी के कारण ही पुलिस की ना तो शाम को प्रभावी गश्त है और ना ही रात को। इसी का फायदा यह शराबी उठा रहे हैं। शराब पीने वाले बहुत आसानी से ही पहचान लिए जाते हैं फिर पुलिस की नजरें तो पारखी है आखिर क्यों नहीं वो शराबियों को पकड़ पा रही। कल जो हुआ हो गया, लेकिन आज तो पुलिस को यह विश्वास नागरिकों में जगाना ही होगा कि हम हैं ना..बस आप तो सफर करो।

Monday, January 11, 2010

अभिभावक मानसिक दबाव में आ गए तो

जोधपुर। पिछले तीन दिनों से जिस तरह से स्कूली व कॉलेजी बच्चों के आत्महत्याएं की खबरें बाहर आ रही है उसने अभिभावकों की सांसे फूला दी है। हालांकि इन बच्चों ने आत्महत्या क्यों की यह अभी तक जांच का ही विषय है, लेकिन जहां ये बच्चे मरे हैं वहां चल रही चर्चाओं के स्वर सीधे तौर पर इसका कारण बच्चों के दिमाग पर मानसिक प्रेशर को मान रहे हैं और इसके लिए वे अभिभावकों को दोषी ठहराने से भी नहीं चुक रहे। हाल ही में रिलीज थ्री इडियट में जिस तरह से मानसिक दबाव को प्रभावी बनाकर प्रस्तुत किया गया है बताया जा रहा है कि उसके बाद से ही यह हौव्वा बनकर न केवल बच्चों का दिमाग खराब कर रहा है बल्कि अभिभावकों के मन में भी कहीं न कहीं आत्मग्लानि भर रहा है। बच्चों के कॅरियर के प्रति अभिभावकों की इच्छा अचानक इस कदर मानसिक दबाव का राक्षस बनकर उनके घरों की खुशियां छीन लेगी यह अहसास बहुतों को नहीं था, लेकिन थ्री इडियट ने इन मानसिक दबाव के राक्षस को खून पिलाकर इतना वहशी बना दिया है कि यह अभी तो केवल बच्चों को ही पहले बगावत करने और फिर दुनिया छोड़ने के लिए प्रेरित कर रहा है। यदि सही ढंग से इसको नियंत्रित यानी परिभाषित नहीं किया गया तो हो सकता है कि आने वाले दिनों में यह राक्षस अभिभावकों भी मानसिक दबाव महसूस करवा कर आत्म हत्या के लिए प्रेरित कर दे। क्योंकि जिस रूप में आज महंगाई ने मुंह फैलाया है और सामाजिक व्यस्तताएं बढ़ी है उस दौर में सबसे ज्यादा मानसिक प्रेशर में यदि हैं तो वो अभिभावक ही है। बच्चे पर तो केवल उसके अपने भविष्य को संवारने का ही बोझ है और वो भी आधा अधूरा, क्योंकि जिस कॅरियर की वो पढाई कर रहा है उसका खर्चा उसके अभिभावक ही उठाते हैं। बच्चे को इसका बंदोबस्त नहीं करना पड़ता। जबकि माता पिता पर तो उसके भाई बहनों को भी पालने पढाने की जिम्मेदारी है। घर भी उन्हें ही चलाना है, क्योंकि बच्चा तो जब सहयोग करेगा तब करेगा। यही नहीं सामाजिक रीति रिवाजों का निर्वहन भी कोई बातों से नहीं होता इसके लिए भी पैसों की जरूरत होती है। यह पैसे भी मां बाप जैसे-तैसे करके इस रूप में जुटाते हैं कि बाहर पढाई कर रहे बच्चे की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़े, उसकी सुख सुविधाएं कम नहीं हो। जिस बच्चे में माता पिता डाक्टर या इंजीनियर बनना देखते हैं वे उसे घर की हर दिक्कतों से दूर रखते हैं। उस पर केवल पढ़ने की ही जिम्मेदारी रहती है और यदि कोई से मन पढता है तो तय किसी प्रकार का कोई मानसिक दबाव उसके पास नहीं फटक सकता।
जबकि मां बाप तो हर समय इस बात से भी डरे हुए रहते हैं कि कहीं उनका बच्चा गलत संगत में नहीं पड़ जाए। मानसिक दबाव का बोझ किसी बेटी के बाप से पूछो जिसकी बेटी रात को घर आने में जरा सी लेट हो गई हो। मां बाप की सांसे फूल जाती है। कोई बाप जो बेटी को उसके किसी बॉय फ्रेंड के साथ बात करते देखता है तो उस समय उस पर मानसिक दबाव कितना होता होगा, कोई कल्पना कर सकता है। पर मां बाप तो यह सब देखकर आत्म हत्या नहीं करते? ना ही बच्ची को मरने के लिए प्रेरित करते हैँ ? कोई बच्चा शराब पीकर घर आता है उस समय किसी बाप के दिल पर क्या गुजरती है यदि महसूस कर सकते है तो करके देखो मानसिक तनाव का अर्थ समझ में आ जाएगा। उस बाप की स्थिति देखो जिसका कोई बेटा या बेटी किसी हादसे में मर जाता है। शायद उस स्थिति में उसका मानसिक प्रेशर सबसे ऊंची स्थिति में होता होगा, लेकिन तब भी वो आत्महत्या करके अपने बीवी बच्चों को अकेला नहीं छोड़ता।
और अब बच्चों में यदि किसी मां बाप ने डाक्टर इंजीनियर के सपने देख लिए तो बच्चे पर मानसिक प्रेशर बन जाएगा क्योंकि वो कलाकार बनना चाहता है, पेंटर बनना चाहता है, फोटोग्राफर बनना चाहता है। कमाल है। कल को कोई बेटा या बेटी मवाली या मैडम एक्स बनने का सपना पाल लेगी....और मां बाप उसे रोकेंगे, कहेंगे बेटा कोई अच्छी नौकरी करो....तो वो मानसिक दबाव में आ जाएंगे। यह कैसा दौर है। समझ में नहीं आता। यह सब जानते हैं कि जिस बेटे या बेटी में मां बाप अपने सपने साकार होते देखना चाहते हैं उसे घरों में आए दिन उठने वाली परेशानियों से दूर रखते हैं। उस पर जरा सी भी आंच नहीं आने देते। उसे सारी सुविधाएं अपने सुख कम करके मुहैय्या करवाते हैं .....इतना सब कुछ होने के बाद भी यदि कोई महसुस करे कि उस पर अभिभावकों ने मानसिक दबाव डाल दिया है तो हमें अब मानसिक दबाव की परिभाषा को नए शब्दों में गढना होगा।
एक तरफ तो हम यह कहते नहीं थकते कि संघर्ष और लगन से किसी भी मंजिल को पाने के लिए बढ़ो सफलता आपके कदमों को चुमेगी दूसरी ओर पढाई की जिम्मेदारी को मानसिक दबाव बनाकर अभिभावकों पर बदनामी का ठीकरा फोड़ों। दोनों विरोधाभासी है जिसका तालमेल किसी भी रूप में संभव नहीं है, लेकिन थ्री इडियट ने जबरन यह तालमेल बिठाने की कोशिश की है। यह तालमेल बच्चों और अभिभावकों के बीच दूरी ही पैदा नहीं कर रहा बल्कि एक कमजोर और असहाय व मुसीबतों के सामने हथियार डालने वाली ऐसी पीढ़ी तैयार कर रहा है जो यदि फल फूल गई तो देश में किसी का भी सुख चैन से जीना दुश्वार हो जाएगा। क्योंकि जो युवा अपने अभिभावकों के सपनों को हर सुविधा मिलने पर भी हासिल करने में स्वयं को सक्षम नहीं महसूस कर रहे हैं वे जरा सी कोई मुसीबत आई जैसे आतंकवादियों से सामना हो या देश पर दुश्मनों का हमला कैसे हमारी तो छोड़ों स्वयं की ही रक्षा कर पाएंगे, क्योंकि इस परिस्थिति में तो उन पर मानसिक दबाव हावी हो जाएगा और दुश्मन उनका कुछ बिगाड़े उससे पहले वे खुद ही अपने आपको मारकर दुनिया छोड़ जाएंगे। कल्पना करो कैसी स्थिति होगी।
लक्ष्य से पीछे हटना या स्वयं को मारकर कभी भी कोई मानसिक दबाव से भला जीता है। मानसिक दबाव कुछ है ही नहीं, यह तो जानबूझ कर हमको कमजोर करने की कोई साजिश है। गंभीरता से इसकी तह में जाओगे तो स्वत: इसकी परते उघड़ती नजर आएगी।

इडियट यानी इडियट

जोधपुर। आमिर खान भले ही अपने खिलाफ उठे विरोध के स्वरों को शांत करने के लिए यह कहे कि इडियट यानी जीनियस, लेकिन समझदार और बुद्धिमान लोग तो इडियट का मतलब इडियट ही निकालेंगे और है भी यही। बॉक्स आफिस पर धूम मचा रही इडियट फिल्म ने पहले से ही परेशान अभिभावकों की दिक्कतों को और बढ़ा दिया है। हर घर में इन दिनों इडियट की चर्चा है और बच्चे आमिर खान का उदाहरण पेश करके अब अभिभावकों को आंखे दिखाने लगे हैं। जिद करके वे अपने अभिभावकों को भी यह फिल्म दिखा आए हैं और अब घर में यही जद्दोजहद चल रही है कि यदि वे उन्हें फलता फूलता देखना चाहते हैं तो कॅरियर को लेकर उन पर कभी भी किसी प्रकार का कोई दबाव नहीं बनाए। इस फिल्म में इंजीनियर बनने के दबाव में एक व्यक्ति को आत्महत्या करते दिखाया गया है तो कॉलेज के प्रोफेसर के बेटे की आत्महत्या को भी बार बार ऐसे ही संवादों में जोड़ा गया है। यही नहीं आमिर खान भी एक जगह कॅरियर के दबाव में होने वाली आत्महत्याओं का आंकड़ा गिनाकर भयावह और डरावनी स्थिति को ही पेश करते है। फिल्म का प्रस्तुतिकरण जरूर प्रभावी है इसलिए बच्चे इस संदेश को सहजता से ही न केवल समझ रहे हैं बल्कि अपनी जिंदगी में उतारने का संकल्प भी ले रहे हैं। वे इसको एक फिल्म मानने के लिए तैयार ही नहीं है...उन्हें लग रहा है कि यही जीवन की हकीकत है। बच्चों में इस फिल्म के प्रति जगे इस भाव के बाद अभिभावक स्वयं को न केवल ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं बल्कि उनमें अब डर भी जागा है कि कहीं यदि उनके बेटे या बेटी ने आत्महत्या कर ली तो...। इस रूप में इस फिल्म ने अधिकांश घरों की शांति में खलल पैदा कर दिया है। बच्चों को इस फिल्म में एक किरदार के अच्छा वाइल्ड फोटोग्राफर, आमिर खान के अच्छा इंजीनियर और एक को अच्छी नौकरी मिलते हुए तो नजर आता है, लेकिन उनकी आंखे यह देखने के बाद भी यह महसूस नहीं कर पा रही कि जिस तरह से आमिर खान एक शॉट में रैगिंग का जवाब सामने वाले को बिजली का करंट लगा कर देते हैं, क्या असल जिंदगी में यह संभव है ? क्या एक छात्र किसी को बिजली का करंट देकर घायल करने के बाद भी अपनी पढ़ाई को नियमित रूप से जारी रख सकता है? क्या उस पर उस स्थिति में पुलिस में मुकदमा नहीं चलता? लेकिन यह फिल्म है इसीलिए आमिर खान करंट देकर किसी को बुरी तरह से घायल करने के बाद भी सामान्य रूप से अपनी पढाई जारी रखते हैं। इसलिए सब कुछ सहज रूप से चलता रहता है।
इसी तरह फिल्म की कहानी में यह राज खुलता है कि आमिर खान ने इंजीनियरिंग की डिग्री अपने मालिक के बेटे के लिए हासिल की और आमिर खान की ओर से हासिल की गई डिग्री उनके मालिक का बेटा उपयोग में लेकर सरकार से करोडाÞें रूपए के ठेके उठा रहा है। क्या यह भी असल जिंदगी में संभव है ? यदि है भी तो क्या गंभीर अपराध नहीं है यह ? और यदि हां तो फिर थ्री इडियट का यह किरदार किस तरह से युवाओं का आदर्श बन सकता है ? फिल्म देखकर इसका गुणगान गाकर इसे जिंदगी में उतारने की जिद करने वाले युवाओं को यह भी समझना ही चाहिए।
इस फिल्म में रटने की आदत पर जो प्रहार किया गया है वो वाकई सराहनीय है और इसका प्रस्तुतिकरण भी असरकारक है, लेकिन जिस तरह से इस फिल्म के किरदार खुले आम शराब पीते हैं....शराब पीकर किसी लड़की के घर में घुस जाते हैं......वहां अपने कॉलेज के प्रिंसीपल को गालियां निकालते हैं और यही नहीं वो बिना बुलाए शादी समारोह में पहुंच कर मुफ्त का खाना भी खाते हैं। क्या वास्तविक जीवन में यह सब कुछ अपने समाज में स्वीकार्य है? या ऐसा करने वालों को कोई अपने यहां जीनियस मानता है? कॉलेज में शराब पीने की इजाजत कौनसे अभिभावक दे सकते हैं? क्या यह परमिशन उन्हें देनी चाहिए? या इसमें भी अभिभावकों को केवल इसीलिए ही चुप रहना चाहिए कि बेटे का मन है इसलिए उसे पीने दो? नहीं तो वो आत्म हत्या कर देगा। लेकिन इस फिल्म में यह सब करतुतें किरदार निभाते हैं। न उन्हें लज्जा आती है और न ही उनके खिलाफ कोई कार्रवाई होती है क्योंकि यह फिल्म है इसलिए ही यह सब कुछ सहज लगता है। यकीन नहीं होता है एक बार इस तरह की हिम्मत करके देखो आपको सब अंतर समझ में आ जाएगा।
यह फिल्म अच्छी है इसमें कोई संदेह नहीं, लेकिन यह फिल्म हमारी जिंदगी का आइना है यह मानना पूरी तरह से गलत है युवाओं को यह समझ में आना चाहिए। इस फिल्म में जिस तरह से एक किरदार फ्लाइट की इमरजैंसी लेंडिंग करवा कर भाग जाता है क्या वास्तविक जिंदगी में ऐसा हो सकता है, बिल्कुल नहीं क्योंकि ऐसा करने वाले सीधे जेल जाते हैं घर नहीं। यही नहीं इस फिल्म में शादी के मंडप से जिस तरह से करीना कपूर को आमिर खान के दोस्त भगा ले जाते हैं क्या वास्तविक जीवन में ऐसा हो सकता है ? क्या हमारा समाज इसको मान्यता देता है ? क्या यह करीना का अपने पिता के प्रति अपराध नहीं है ? और जिस तरह से आमिर खान अपने द्वारा हासिल की गई इंजीनियरिंग की डिग्री को अपने मालिक के बेटे को देकर खुद आसमान की बुलंदिया हासिल कर लेते हैं कोई ऐसा उदाहरण असल जिंदगी में आपके आस पास हैं क्या, शायद दूर दूर तक नहीं है। यह सही है कि अभिभावकों को बच्चों पर अपनी इच्छाओं का कॅरियर नहीं थोपना चाहिए, लेकिन यह सब परिस्थिति पर निर्भर करता है। जिस तरह से इस फिल्म के एक किरदार को विदेश से वाइल्ड फोटोग्राफी करने का निमंत्रण मिल जाता है आप खुद अपने इर्दगिर्द देखकर बताओ ऐसे भाग्यशाली लोग कितने हैं ?
इस फिल्म को प्रभावी बनाने के लिए एक शॉट डिलेवरी का भी है। इस पूरे दृश्य पर डॉक्टरों की हंसी रोके नहीं रूकती। उनका मानना है कि यह संभव नहीं है, पर यह फिल्म है इसलिए डिलेवरी भी हो ही जाती है।
युवाओं को इन सब स्थितियों को समझ कर इस फिल्म के प्रभाव से बाहर निकलना चाहिए और मनोरंजन तक ही सीमित रहकर यह गहरे समझ लेना चाहिए कि इडियट इडियट ही होते हैं जीनियस नहीं। क्योंकि फिल्म में आमिर खान जिस तरह से मटरगश्ती करते हुए मैरिट हासिल कर लेते हैं क्या बिना पढे यह सब कुछ वास्तविक जीवन में हो सकता है। नहीं ना...तो मान गए ना कि थ्री इडियट हमारी जिंदगी का आइना नहीं केवल पैसा कमाने के लिए बनाई गई एक मनोरंजक फिल्म ही है। आमिर जीनियस है, लेकिन तुम उसको फॉलो बनकर इडियट मत बनो।

बेटियां तो संयमित रहीं, बहुए हो गई बावली!

जोधपुर। निश्चित तौर पर जोधपुर शहर पुलिस की सराहना करनी ही चाहिए। कल जिस तरह से पुलिस ने नए साल की पार्टियों को अपनी निगाह में रखा और हाथ में पकड़े डंडे व खाकी वर्दी की जिम्मेदारी को निभाया उससे और किसी के हौसले बढ़े ना बढ़े, लेकिन अभिभावक खुश है। पुलिस ने कहीं पर भी हदें नहीं तोड़ी और न ही अपनी जिम्मेदारियों से कहीं वो भटकती दिखी। गिनाने को भले ही कुछ लोग कुछ अपवाद गिना सकते हैं, लेकिन कल पुलिस ने न तो सड़कों पर मटरगश्ती होने दी और न ही होटलों में बने स्टेज के पास किसी शराबी या किसी अन्य मनचले को हाथ खोलने दिए। वर्दी धारी पुलिस के साथ सादी वर्दी में तैनात पुलिस के सिपाहियों की नजरें हर पल महंगे कपड़ों के बीच छिपे बदमाशों के चेहरे तलाशती रही और जब कोई मिला तो उन्होंने उसे सीधा घर का रास्ता दिखला दिया। पुलिस के इस कड़क अंदाज में कई चेहरों पर कालिख पुतने से रह गई, क्योंकि जिस तरह से जश्न की तैयारियां नजर आई थी और होटलों में प्रवेश के पास बिके थे उससे आशंकाए डराने जैसी ही बनी थी पर पुलिस जिम्मेदारी से अपना कर्तव्य निभाती रही, लेकिन दुख की बात यह है कि होटलों में आयोजित कार्यक्रमों में कुछ जगह बेटियां तो संयमित रही, पर बहुए बावली हुई वी ही नजर आई। अपने पतियों के साथ आई इन नवविवाहिताओं ने खुलकर सामाजिक मर्यादाएं लांघी और उनके इस कृत्य में उनके पतियों ने उनका पूरा साथ दिया। कोई पति अपनी पत्नी को बार बार भरी भीड़ में कभी गाल पर तो कभी कहीं ओर यानी दर्शकों की डिमांड पर किस देकर इतराता नजर आया तो कोई बावली बहू खुले आम अपने पति के साथ बेहुदगी करने से नहीं चुकी। ख्ूाब तमाशा मचा।
एक नहीं ऐसे जोड़े कल खूब थे जो यह भूल गए कि वे अपने घर में नहीं और न ही किसी हनीमुन पैलेस में हैं जहां वो ललचाई नजरों की तृष्णा पूर्ति के लिए अपनी पत्नी के साथ जैसे चाहे जो करे। क्योंकि अभी भी अपने जोधपुर में इस बात की बड़े बुजुर्गों ने इजाजत नहीं दी है कि भरी भीड़ में अपनी पत्नी को बांहों में भर दो, कमर में हाथ डालकर फुदको और उसे गोदी में उठाकर दांत निकालो। दरअसल यह सब कहने सुनने में ही शर्म महसूस होती है, पर कल तो कइयों ने इससे भी बहुत आगे जाकर हरकते करने में भी लज्जा महसूस नहीं की। हां नाचने में कोई बुराई नहीं है और नए नवेलों को तो साथ नाचना भी चाहिए, लेकिन तरीका तो मर्यादित होना चाहिए। अपना घर हो तो जो चाहो करो, कौन रोकने वाला है पर जहां भीड़ है...भीड़ में बच्चे हैं.....बुजुर्ग है....जवान बेटियां हैं.....बाहर से आए हुए मेहमान हैं....और कुछेक छंटेल बदमाश और शराबी युवक भी जहां खड़े हो वहां क्या कोई पति-पत्नी इस तरह से नाचते हैं ? यह तो गनीमत रही कि पुलिस मुस्तैद थी...वरना इन बावली बहुओं की हरकतों को देखकर कोई शराबी युवक या ग्रुप में आए बाहुबली हरकत पर उतारू हो जाते तो किस मुंह से बहू सहायता के लिए चिल्लाती...एक मिनट के लिए अभी ही सही वो कल्पना करके तो देखे ....हलक सूख जाएगा। खुले आम इस तरह के नृत्य का भीड़ में खड़े बच्चों पर क्या फर्क पड़ रहा होगा ? क्या यह सोचना अब शहर की इन बावली बहुओं की जिम्मेदारी में शामिल नहीं है ? चलो आप तो घर से अकेली अपने पति के साथ आई हैं लेकिन और संस्कारवान पति-पत्नी तो अपने मां बाप को भी यहां लाए थे, कोई अपनी बहन को लेकर आया था। क्योंकि मारवाड़ की संस्कृति में दुख सुख परिवार के साथ ही बांटने की परंपरा है। पैसा देकर पास तुमने भी खरीदे तो कोई फोगट में वे भी नहीं घुसे थे। इस तरह के बेहुदा नृत्य देखकर साथ आई जवां बहनों पर क्या गुजरी होगी शायद इन जोड़ों को अभी भले ही कोई परवाह नहीं, लेकिन कल जब इनके ही घर में कोई जवां होती बेटी...बहन....या और कोई सामाजिक मर्यादाओं को धत्ता बताते कुछ ऐसा वैसा कर गुजरेगी और यह तय समझो यह होना ही है शायद तभी इन्हें यह समझ में आएगा कि संस्कृति का महत्व क्या है और सामाजिक मर्यादाओं का मूल्य क्या होता ? संस्कृति के संक्रमण से लड़ने की जिम्मेदारी किसी एक की नहीं हम सबकी है। शर्म हया छोड़ चुके लोग यह अब भी समझ ले तो भी अभी कुछ नहीं गया है। नया साल का जश्न तो चंद घंटों में ही छोड़ गया....लेकिन आपके द्वारा की गई यह बेहुदगी कई दिनों तक चर्चा में रहेगी इसमे कोई संदेह नहीं। चंद लम्हों की खुशी चाहिए या जिंदगी भर का सम्मान यह तय आपको करना है क्योंकि नाचने का मौका तो कल फिर आएगा।

बस पुलिस आज कृष्ण बन जाऐ

जोधपुर। घर में ही रहकर नये साल का जश्न मनाने की अभिभावकों की सलाह कई बेटियों को मंजूर नहीं है। इस मामले को लेकर वे अब अपनों के ही सामने बगावत पर उतर आई है। कई हैं जो मां को ढाल बनाकर बाप को भावनाओं में उलझा रही है तो कोई अपने भाई को घर में दी जाने वाली स्वतंत्रता को हथियार बनाकर उग्र रूप धारण किए हुए है। हालांकि बेटियों की इस कतार में कई ऐसी भी हैं जिन्हें मां बाप की इन नसीहतों में बहुत कुछ स्वयं के लिए ही अच्छा लग रहा है इसलिए वे तो राजी हो गई हैं, लेकिन अधिकांश अभी भी इस जिद पर अडी हुई हैं कि आखिर हम सहेलियों के साथ नये साल का जश्न मनाने के लिए बाहर होटलों में जाए तो इस पर भला किसी को एतराज क्यों ? लेकिन उनके पास इस बात का कोई जवाब नहीं है कि यदि मां बाप कह रहे हैं कि इस दिन बेटी तुम घर में ही रहना तो इस बेटी को आपत्ति क्यों ? और आखिर क्यों वो मां बाप की इच्छाओं के विरूद्ध जाकर होटलों मे जाने के लिए उतावली है ? इसका जवाब किसी के पास नहीं है। दैनिक नवज्योति ने आज शहर में एक सौ बारह से ज्यादा ऐसे परिवारों में बेटियों और अभिभावकों से बातचीत कर इस संदर्भ में उनका मन टटोलने की कोशिश की तो अधिकांश बेटियों ने कहा कि हमें अपना भला बुरा पता है। हम नई पीढ़ी की हैं। जिनको हमने दोस्त बनाया है वो हमारी पहचान वाले हैं। ऐसी बेटियों ने अपनी छाती फुलाते हुए दो टुक शब्दों में अपने माता पिता को दकियानुसी सोच वाला ठहराने से भी परहेज नहीं किया। उन्हें यह कहते भी तनिक शर्म महसूस नहीं हुई कि उसके मां बाप की यही सोच उनकी प्रतिभा को भी प्रभावित कर सकती है। यदि पार्टी में हम किसी के साथ नाच भी लेती है तो इसमें हर्ज क्या हैं ? वास्तव में धन्य हैं ऐसी बेटियां। जिन घरों में बेटियां इस तरह बिफर कर सामने आई वहां अभिभावकों की हालत महसूस करने लायक है। बेटियों के इस तरह लज्जित करने के बाद भी उन्हें अपनी लाडलियों की चिंता है। गुस्सा हालांकि उन्हें खूब आ रहा है, लेकिन जवान बेटी है इसलिए कुछ भी कहना फिलहाल वे ठीक नहीं समझते। इन अभिभावकों की अब सारी उम्मीदें पुलिस पर टिकी है। वे कह रहे हैं कि पुलिस को चाहिए कि वे ऐसी तमाम होटलों में अपने सिपाहियों की इतनी बड़ी फौज तैनात कर दे कि कहीं कोई हरकत करने की जुर्रत ही ना कर पाए। सड़कों और निकटतम पार्कों और सुनसान जगहों पर भी कम से कम आज के दिन तो पुलिस के सिपाही तैनात रहने ही चाहिए। इन अभिभावकों को आशंका है यदि पुलिस सजग नहीं रही तो तय है उनकी बेटियों के साथ अभद्रता तो होगी ही। इसलिए पुलिस को आज अपनी तमाम व्यस्तताएं छोड़कर एक रूप में कृष्ण की भूमिका निभानी चाहिए। महाभारत में जैसे द्रोपदी की लाज बचाने कृष्ण आए थे वे भी पुलिस भी आज उसी रूप में हर उस जगह पर अपनी निगाहें गड़ा दे जहां लड़के-लड़कियां मिलकर नाचने गाने वाले हैं। हर पार्टी पर पुलिस का पहरा होना आज बहुत जरूरी है। आज यदि सब कुछ ठीक हो गया तो कल विश्वास कीजिए हम अपनी बेटियों को भी अच्छे से उस भाषा में समझा देंगे जिसमें वो समझना चाहती है....बस बात आज रात की ही है। शांति से गुजर जाए तो खैर मनाएंगे।

दिल से जरा सोच कर तो देख यार...

कुमार प्रवीण
जोधपुर। शास्त्रीनगर स्थित इक्कीस वर्षीय रवीना (बदला हुआ नाम और पता) की बातों को ही यदि सच माने तो नये साल को अपने दोस्तों के साथ मिलकर मनाने का अति उत्साह कई बार ऐसे जख्म दे जाता है जो जिंदगी भर किसी भी मरहम को लगाने के बाद भरते नहीं है और यह जख्म हर उस दिन बहुत ज्यादा दर्द पहुंचाते हैं जब इस तरह के ही कोई आयोजन होते हैं। दैनिक नवज्योति में प्रकाशित अभिभावक सांसत में बच्चे बेपरवाह खबर पढने के बाद रवीना ने अपनी पहचान को गुप्त रखने की विनती करते हुए ही बताया कि आज से दो साल पहले वो भी अपने माता पिता और भाई की तमाम सलाहों को दरकिनार कर अपनी सहेलियों के साथ नये साल का जश्न मनाने के लिए घर से बाहर गई थी। प्लानिंग हम दोस्तों की आपस मिलकर नया साल सेलिब्रेट करने की ही थी, मन में विश्वास भी था कि कुछ भी ऐसा वैसा नहीं करेंगे जिससे परिवार की साख को बट्टा लगे, लेकिन जैसे ही रात ढलती गई जोश और बहकावे में मेरा ही नहीं मेरी सहेलियों का भी यहां हर संकल्प टूटता गया। जिस होटल में हम थे वहां मेरी सहेली ने अपने किन्हीं दोस्तो को भी बुलाया हुआ था और पता नहीं इस पार्टी में खाने और पीने के बाद हम पर कौनसा नशा सवार हो गया कि हमें कुछ होश ही नहीं रहा। हम उस पार्टी में खूब नाचीं। हमारे साथ कुछ लड़के भी नाचे। इस धमचक में हमें यह अहसास भी नहीं रहा कि कोई हमारी फोटो भी खींच रहा है। तीन दिन बाद ही जब एक लड़के ने जो नए साल की पार्टी में हमारे साथ था ने मुझे वो फोटो दिखाकर दोस्ती के लिए दबाव डाला और मित्रता नहीं करने पर ये फोटो मेरे भाई और पिता को दिखाने की धमकी दी तब ही यह अहसास हुआ कि मां बाप की सलाह न मानकर रात को घर से बाहर निकलना कितना घातक होता है। उस घटना ने न केवल मेरा सुख चैन छीन लिया बल्कि पढाई में भी बाद में मैं मन नहीं लगा सकी। घुट-घुट कर ना चाहते हुए भी मुझे उसके साथ जबर्दस्ती की दोस्ती निभानी पड़ी। अब मेरी शादी हो गई है...लेकिन अभी भी मेरा मन डरा हुआ ही रहता है। घबराहट और बैचेनी किसी भी पल पीछा नहीं छोड़ रही। पता नहीं कब कोई और मेरे फोटो लेकर सामने ना आ जाए। रवीना ने कहा कि मेरा अनुभव इस मामले को लेकर कड़ा है और यह विश्वास जो आजकल की लड़कियां अपने माता पिता को तर्क देकर अपने आपको बहुत समझदार जताने की कोशिश करती है कि हमें अपने भले बुरे का अहसास अच्छे से है, मुझ में भी था। मैं भी अपने घर वालों को उस दिन यही कहकर निकली थी कि लड़कियों के साथ ही जा रही हूं किसी लड़के के साथ थोड़े ही भाग रही हूं, गई भी अपनी सहेलियों के ही साथ थी लेकिन ऐसी पार्टियों में वास्तव में वैसा सब कुछ नहीं होता जैसा आप सोचते हैँ और न ही इन पार्टियों में जाकर कहीं पर भी आप अपनी इच्छाएं चला सकती हैं। इन पार्टियों में तो एक तो एक नशा बहता है जिसमें हर कोई ना चाहते हुए ही बहता चला जाता है...डूब कर बर्बाद हो जाने का अहसास तो बहुत बाद में होता है, लेकिन उसके बाद भी अपने बस में कुछ नहीं रहता। एक खुशी हासिल करने की होड यहां जिंदगी भर की खुशियां ही नहीं हमेशा के लिए दिल का सुकुन भी छीन लेती है। उन लड़कियों को जो नए साल का जश् न मनाने के लिए अकेले ही कहीं बाहर जाने का मन बनाए बैठी है रवीना की सलाह यही है कि वो भले ही जाए, लेकिन सतर्क और सजग हर पल रहे और एक मिनट के लिए यह सोच ले कि यदि वो इस तरह की पार्टियों में नहीं भी जाएगी तो क्या फर्क पड़ेगा....मां बाप और भाई यदि उसे रोक रहे हैं तो तय हैं कहीं न कहीं वहां कुछ खतरा तो जरूर होगा ही क्योंकि मां बाप और भाई कोई उसकी खुशियों के दुश्मन थोड़े ही है। तय है यदि वो मन से ऐसा सोच लेगी तो उसकी आत्मा ही उसे ऐसी किसी भी पार्टी में जाने की इजाजत नहीं देगी। एक बार सोचकर तो देख यार......। मन नहीं माने तो चली जाना।


















सांसत में अभिभावक बच्चे बेपरवाह

जोधपुर। नए साल के आरम्भ में लगने वाला चन्द्रग्रहण प्राकृतिक तौर पर भले ही विनाश लीला रचे या न रचे लेकिन यह ग्रहण कई घरों की खुशियां जरूर लील सकता है। यही वजह है कि इन दिनों शहर के उन अधिकांश घरों में अभिभावकों की सांसे फूली हुई है जिनके यहां जवान बेटियां है। ज्यों ज्यों युवाओं में नए साल के जश्न की तैयारियां तेज हो रही है इन अभिभावकों के चेहरों पर चिंता की लकीरें गहरी हो रही है। पिछले दिनों जिस तरह से टीवी धारावाहिकों में युवाओं का जोश इस दिन को सेलिब्रेट करने को लेकर दिखाया जा रहा है कमोबेश वैसा ही उत्साह और कुछ उसी तरह ही बीते साल को विदाई देने की तत्परता युवाओं विशेषकर कॉलेज गोइंग गर्ल्स के दिलों में हिलोरे मारती हुई महसूस हो रही है। कई बेटियां अभी से ही अपने मां बाप से 31 दिसंबर को इस बार घर से बाहर सेलिब्रेट करने की परमिशन मांगने लगी है। इस स्थिति से घरों में ऊहापोह की स्थिति है। अभिभावकों की चिंता लाजिमी है वहीं बेटियों का उत्साह भी अपनी जगह ठीक है। असमंजस दरअसल इन दिनों बदले माहौल को लेकर है। होटलों में नये साल का जश्न किस तरह से मनता है और वहां क्या होता है यह अब अपने शहर में भी किसी से छिपा हुआ नहीं है। घरों से अपनी सहेलियों के साथ जाकर लड़कियां किस तरह कुछ ही दूरी पर अपने बॉय फ्रेंड की गाडियों में सवार हो जाती है यह भी हर रोज शहर देख ही रहा है। स्थिति अगर यहां तक ही रहे तो भी अभिभावक अपना मन कड़ा कर सकते हैं, लेकिन उन्हें डर है कि इस दिन स्थितियां हदें लांघ सकती है क्योंकि जोश में युवा खुले आम शराब पीते हैं और उसके नशे में ही झूमते हैें और सच तो यह है कि जोधपुर के विभिन्न हॉस्टलों में रह रही कई युवतियां भी रईस लड़कों के साथ मदहोश होने में पीछे नहीं रहती। पिछले कुछेक सालों का शहर का अनुभव जिस तस्वीर को अपनी यादों में संजोए हुए हैं वो कुछ ऐसी ही है। बच्चों को बराबर समझने और उन्हें खुला छोड़ कर उनकी हर इच्छाओं को पूरा करने की तेज होती प्रवृत्ति अब इन दिनों अभिभावकों को अखर रही है। उनका पूरा प्रयास यही है कि बच्चे घर में ही नए साल का जश्न मनाए, टी वी देखे और घर में ही स्पेशल डिश बनाकर चाहे तो नाचते गाते हुए ही खाए पर बाहर नहीं जाए, लेकिन अधिकांश बेटियों को यह सीख बोर करने वाली महसूस हो रही है इसीलिए इस रात इस बार तो वो किसी भी हालत में घर पर नहीं रूकने का अपना मानस पक्का बना चुकी है। पिछले कुछेक महीनों से जिस तरह से कॉलेज में हर दूसरे सप्ताह कभी फ्रेशर्स पार्टी तो कभी इंट्रोडक्शन मीट, कभी एज्यूकेशन टूर तो कभी टीचर्स के सम्मान में होने वाले कार्यक्रमों में लड़कियों को भौंड़े फिल्मी गीतों पर मनचले युवकों के साथ नचवाने की जो परंपरा डाली गई, लड़कियां अब हर किसी आयोजन पर इस परंपरा का निर्वाह करने के लिए उतावली रहने लगी है। नए साल पर भी नाचने की ऐसी ही शौकिन लड़कियां जो कॉलेज के मंच पर नाचकर अपनी पहचान बोल्ड गर्ल्स के रूप में उभार चुकी है उनको होटलों, रिसोर्ट या अन्य कहीं पर तेज म्यूजिक पर नचवाने की उनके कॉलेज के ही लड़कों की तैयारी पूरी है। विश्वास भले ही इस पर कोई अभिभावक करे या नहीं, लेकिन यह सच नवज्योति टीम की पड़ताल के बाद ही सामने आया है। नवज्योति टीम ने जब शहर की विभिन्न होटलों और रिसोर्टस जहां कार्यक्रम प्रस्तावित है वहां पता किया तो अधिकांश के वहां कपल्स पासेज बिक चुके हैं। यह पासेज खरीदने वालों में शादीशुदा जोड़े गिनती के होंगे अधिकांश पासेज कॉलेज गोइंग बॉयज ने ही खरीदे हैं। जी हां बहुत से कॉलेजी छात्रों ने इस बार अपनी सहपाठी छात्राओं को घर से बाहर निकालने के लिए जो व्यूह रचना बनाई है वो न केवल चौंकाने वाली है बल्कि चिंता में डालने वाली भी है। यदि आपकी बेटी को नए साल का जश्न मनाने उसकी कोई सहेली लेने आए तो आप सहजता से उस पर भरोसा मत कीजिएगा क्योंकि इस सहेली को लड़कों ने ही भेजा हो सकता है। अभिभावकों के लिए यह समय सोचने का कम सजग और सतर्क रहने का ज्यादा है। बेटियों को उन्हें यह अब भले ही मुखर होकर समझाना ही होगा कि रात को घर से बाहर नाचने की परंपरा कम से कम अपने शहर की तो नहीं है और न ही अपने परिवार की। साथ ही उन्हें अपनी बेटी की सहेलियों के बारे में भी अभी से ही पूरी पड़ताल कर ही लेनी होगी क्योंकि अभी नए साल के जश्न में कुछ दिन बाकी है।